लखनऊ की मनसवी अग्रवाल ऑनलाइन फोटो काॅन्टेस्ट की विजेता

0
21
   
लखनऊ।सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन क्यूटेस बेबी फोटो काॅन्टेस्ट ‘स्पार्कलिंग स्टार्स-2020” का फाइनल परिणाम  मंगलवार को घोषित किया गया।कार्यक्रम मे पूरे  भारत से 35 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस  कार्यक्रम के फाइनल राउंड के लिये 21 बच्चों का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ की मनसवि अग्रवाल को विजेता घोषित किया गया। इस कार्यक्रम की फ़र्स्ट रनरअप के पुरस्कार से पुणे की जाग रवि सक्सेना को सम्मानित किया गया। सेकंड रनरअप कानपुर की मंशा गुप्ता ,तीसरी रनरअप गोरखपुर की स्मृति पांडे, चौथे रनरअप  गोरखपुर के रेयांश बिजलानी , पांचवे रनरअप  समर जेशवार , छठे रनरअप  फ़रीदाबाद के रखशान शमि,  सातवें रनरअप  मथुरा के स्पर्श बंसल ,आठवीं   रनरअप  कानपुर की  अनन्या श्रीवास्तव , नौवें  रनरअप  गाज़ियाबाद के रयान खान और दसवीं  रनरअप के लिये लखनऊ की  रूमित कोर का चयन किया गया। इस  कार्यक्रम में विजेता के लिए दर्शायी गई इनाम की राशि को विजेता के खाते मे ऑनलाइन जमा करवाया जायेगा। इस कार्यक्रम के फाइनल मे पहुंचे सभी प्रतिभागियो को सर्टिफ़िकेट कोरियर सेवा के जरिए उनके द्वारा दिए गये पते पर लाॅकडाउन खत्म होने के बाद प्रोडक्शन द्वारा पहुचा दिया जाएगा। कार्यक्रम के  निर्देशक सुमित अरोड़ा द्वारा यह कार्यक्रम  देश को  कोरोना महामारी से बचाने के लिए लड़ाई  लड़ रहे सभी योद्धाओं को समर्पित किया गया।  कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका लखनऊ की मनीषा जैन, भोपाल की  नीलू  नीलम  गौर  और  लखनऊ कि जानी मानी  क्लासिकल डांसर आकांक्षा अवस्थी  द्वारा निभाई गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here