मण्डलायुक्त आज़मगढ़ ने वृद्धाश्रम का कराया औचक निरीक्षण

0
29

  आज़मगढ़ 9 अप्रैल – मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने लाकडाउन के दौरान वृद्धाश्रमों में आवासित बुजुर्गों के प्रति पूरी संवेदनशीला दिखाते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी हेतु वृहस्पतिवार को मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से नगर के मुहल्ला आराजी बाग स्थित वृद्ध जन आवास (वृद्धाश्रम) का औचक निरीक्षण कराया। मण्डलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक कृषि एसके सिंहउप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द ने वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित उक्त वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था तो सुदृढ़ मिलीपरन्तु साफ सफाईपेयजलस्नानचिकित्सा आदि व्यवस्थाओं में काफी कमियाॅं पाई गयीं। निरीक्षण के समय आश्रम में 8 बुजर्ग जिसमें 6 पुरुष एवं 2 महिलायें आवासित मिलेकिन्तु आश्रम के अधीक्षक डा. सुजीत राय के अनुपस्थित रहने के कारण उक्त आश्रम में वास्तवित रूप से आवासित बुजुर्गों की सही जानकारी नहीं सकी। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि लाकडाउन के कारण कई दिनों से उनका आना संभव नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों द्वारा आश्रम में आवासित सभी 8 लोगों से उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे पर जानकारी करने पर बताया गया कि भोजन व्यवस्था तो ठीक है परन्तु पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हैजिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्नान की भी व्यवस्था नहीं हैस्नान करने के लिए आश्रम से बाहर दूर जाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में वहाॅं उपस्थित केयरटेकर ने बताया कि आश्रम का समरसीबुल गत कई माह से खराब हैपीने और नहाने के पानी व्यवस्था पड़ोसी के सहयोग से की जाती थीपरन्तु लाकडाउन के कारण पड़ोसी घर पर नहीं हैंजिससे यह समस्या उत्पन्न हो गयी है। बुजुर्गों द्वारा यह भी बताया गया कि पहनने के लिए कपड़े साल में दो बार मिलना चाहिए परन्तु वह भी नहीं मिल रहा है। वृद्धाश्रम में चैकियों में बिछी बेडशीटचादर के साथ ही बुजुर्गों के बदन पर कपड़े काफी मेले कुचैले मिलेइसके अलावा किचेन की भी साफ सफाई खराब मिली। अपर आयुक्त श्री मिश्र द्वारा बुजुर्गों के मेडिकल चेकअप एवं दवा इलाज के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि आश्रम में दवायें उपलब्ध हैनियमित रूप से चेकअप होता थापरन्तु 3 अप्रैल से चिकित्सक नहीं आ पा रहे हैं जिसके कारण चेकअप नहीं हो पा रहा है। मण्डलीय अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान आश्रम में उपस्थित अन्य सुविधायें जैसे कूलरफ्रीजरवाशिंग मशीनटीवी आदि का विधिवत परीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here