जिलाधिकारी आज़मगढ़ के साथ सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों के समस्त अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न

0
14

आजमगढ़ 10 अप्रैल– कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में जनपद के नगरीय क्षेत्रों में गरीब परिवारों को चिन्हित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतें के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरी क्षेत्र में एरिया डिजास्टर प्लान बनायें। उन्होने बताया कि एरिया डिजास्टर प्लान में यह शामिल किया जायेगा कि नगरी क्षेत्र में किस-किस वर्ग के मजदूर हैं, मजदूरों को कब-कब खाद्यान्न वितरित किया गया है। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास आधार कार्ड है, लेकिन बैंक खाता नही है, उस व्यक्ति का निकटतम यूबीआई के शाखा में खाता खोलवायें और जिस व्यक्ति को किसी भी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है, उसको 1000 रू0 का लाभ दिलवायें। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नही है, उनका राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करायें, जब तक राशन कार्ड नही बनता है, तबतक उनको राशन वितरित करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here