कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज

0
17

     भदोहीःभदोही जिले में हिरासत में लिए गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू के पक्ष में यहाँ सीतामढ़ी क्षेत्र स्थित सीता समाहित स्थल पर जुटे सैकड़ों कांग्रेसियो के साथ शाम तक रघुपति राघव राजा राम का भजन कीर्तन करने के बाद जानकी मंदिर पर ही लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उम्भा गाँव के नरसंहार में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी। बता दे अजय कुमार लल्लू को उनके साथियों के साथ यहाँ पुलिस ने रोक कर सीतामढ़ी में एक गेस्ट हॉउस में रखा था। हिरासत में रोके जाने पर प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में कई जिलों के लोग यहाँ पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और  अनुशासन समिति के अध्यक्ष {वाराणसी से कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके } अजय राय , भदोही जिले के कांग्रेस प्रभारी विवेकानंद पाठक तथा भदोही ,मिर्ज़ापुर ,जौनपुर ,प्रयागराज के जिला अध्यक्ष और कई पदाधिकारियों सहित  कुल पचहत्तर से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ धारा 144 का उलंग्घन करने और महामारी अधिनियम का कोइरौना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की इन सभी लोगों ने नियमों की कोई परवाह नहीं की और कोरोना महामारी में भीड़ इकट्ठा कर जमकर धज्जियां उड़ाई।  पुलिस अधीक्षक ने बताया देर शाम छह बजे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित उनके साथियों के दो गाड़ियों वाले काफिले को भदोही – प्रयागराज जिले की सीमा भीटी तक पुलिस की कड़ी निगरानी में वापस पहुंचाया गया जहँ से वह बस्ती जिले को रवाना हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here