विधायक विजय मिश्रा और विधान परिषद् सदस्य राम लली मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल

0
54
विधायक विजय मिश्रा

भदोही (ज़मीनी सच)- आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा और अग्रिम ज़मानत पर चल रही उनकी विधान परिषद् सदस्य पत्नी राम लली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा के विरुद्ध चार अगस्त को दर्ज हुए मुकदमे में लम्बी विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक / विवेचना अधिकारी कृष्णा नन्द राय ने आज बताया की कृष्ण मोहन तिवारी ने विजय मिश्रा उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ गोपीगंज थाना में धारा 323,506,347,387,में मुकदमा दर्ज कराया था।  विवेचक ने बताया की आज विजय मिश्रा और उनकी पत्नी राम लली मिश्रा के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार की अदालत में कुल 1666 पेज में दर्ज विवेचना की चार्जशीट दाखिल कर दी  गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की विजय मिश्रा को चौदह अगस्त को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है वहीँ उनकी पत्नी ने हाईकोर्ट की प्रयागराज खंडपीठ से अग्रिम ज़मानत ले ली है जबकि विष्णु मिश्रा अभी तक फरार है और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया की विवेचना के दौरान यह बात सामने आई की इस पूरे मामले में इन तीन लोगों के अलावा विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा और वीरेंद्र तिवारी भी शामिल है। उन्होंने बताया की विवेचना में सामने आया की  विधायक परिवार का वोटर कार्ड दो जगह का बना हुआ पाया गया। विष्णु मिश्रा द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के ज़रिये किसी दूसरे के खाते से पैसे निकालने सहित एक व्यक्ति की पर्सनल मेल आई डी का इस्तेमाल भी करना पाया गया। उन्होंने बताया विवेचना में पहले से जुडी गंभीर धाराओं के साथ 419,420,467,468,471,474 ,120बी और  IT ऐक्ट की धारा 66डी भी जोड़ी गई है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कुल 13 गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे की विवेचना 1666 पेज में आज पुलिस ने  विजय मिश्रा और राम लली मिश्रा के खिलाफ विवेचना पूरी करके चार्जशीट कोर्ट में  दाखिल कर दिया गया  है  साथ में विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा और धीरेन्द्र तिवारी की भी संलिप्तता भी विवेचना में पाई जाने के बाद विवेचना अभी प्रचलित है।  विजय मिश्रा पर कुल लूट हत्या डकैती अपहरण रंगदारी समेत गुंडा ऐक्ट गैंगेस्टर ऐक्ट रासुका सहित  77 मुकदमे दर्ज है और वह तीन बार सपा के टिकट पर ज्ञानपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव द्वारा बीते चुनाव में विधान सभा का टिकट नहीं दिए जाने  के बाद निषाद पार्टी से चौथी बार जीत कर विधायक बने है। 

राम बदन सिंह ने बताया की जिले के कौलापुर निवासी विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक पर उनकी संपत्ति हड़पने ,फर्म पर कब्ज़ा करने का एक वसीयत बना कर अपने बेटे विष्णु के नाम सब कुछ करने का दबाव बनाने के बाद परिवार को घर से बाहर निकालने की बात असलहों के बल पर किये जाने पर कृष्ण मोहन तिवारी ने विजय मिश्रा उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही विजय मिश्रा के जेल में होने की खबर सुनकर वाराणसी की एक गायिका ने विजय मिश्रा ,विष्णु मिश्रा और विकास मिश्रा के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here