पूर्व मंत्री वसीम अहमद को दी गयी श्रद्धांजलि

0
18

आजमगढ़ (ज़मीनी सच)- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री दिवंगत वसीम अहमद के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोग उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि उनके मृत्यु की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हो गया। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने हर संघर्ष में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने कहा कि दूसरी पार्टी में रहते हुए भी मैं उनका प्रशंसक रहा। एक ईमानदार, संघर्षशील व कर्मठ नेता थे। उनकी कमी हमेंशा खलेगी।
विधायक आलमबदी ने कहा कि मरहूम वसीम अहमद मेरे परिवार के थे। अपना जीवन राजनीति के लिए समर्पित कर दिया। टिकट कटने के बाद भी वे ईमानदारी से समाजवादी पार्टी के झण्डे को बुलन्द किया।
विधायक नफीस अहमद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे गोपालपुर के विकास के लिए अनवरत प्रयास किया। उनके अधूरे सपने को मैं पूरा करने का प्रसास करूॅगा।
नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्व0ईशदत्त यादव के सानिध्य में आकर उन्होंने समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाया। उन्होंने पहली बार उन्हें जिला संगठन में समाजवादी युवजन सभा का अध्यक्ष बनवाया। मा0मुलायम सिंह यादव के साथ गन्ना किसानों के आन्दोलन में बनारस जेल में थे। वे एक ईमानदार व हिम्मती नेता थे। जुल्म व ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करते थे। आन्दोलनों में कई बार जेल भी गये।
विचार व्यक्त करने वालों में विधायक डा0सग्राम यादव, एम0एल0सी0 राकेश यादव ’गुड्डू’ पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, आई0पी0सिंह, रामआसरे विश्वकर्मा, दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव ’करैली’, कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, अखिलेश यादव आदि।
अन्त में दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने श्रद्धांजलि दिया तथा दिवंगत आत्मा को स्वर्ग शान्ति के लिए प्रार्थना किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में डा0रामदुलार राजभर, इसरार अहमद, ओमप्रकाश राय, आर0पी0राय, डा0हरिराम सिंह यादव, शोभनाथ यादव, शिवमूरत यादव, श्यामदेव चैहान, श्रृंगारी गौतम, आशा यादव, बबिता चैहान, भानूमति सरोज, गुड्डी देवी, द्रौपदी पाण्डेय, किरन श्रीवास्तव, सपना निषाद, सन्तलाल विश्वकर्मा, छात्र नेता रिंकू यादव, संतोष, सुरेश, राजेश गिरी, प्रदीप यादव, आकाश सिन्हा, निखिल, मनोज यादव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here