छात्रा की धान मशीन के नीचे दबने से मौत

छात्रा की मौत से परिवार में मचा कोहराम।

0
9
मृतका छात्रा उजाला

कुंदरकी, मुरादाबाद (ज़मीनी सच)- शनिवार को कक्षा 12 में अध्ययनरत एक छात्रा की धान मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई ताजा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम बसेरा खास  का है जहां पर एक 18 वर्षीय छात्रा की धान मशीन के नीचे दबकर मौत हो गई छात्र की अचानक हुई इस मौत से परिवार में कोहराम मच गया और सभी का रोते-रोते बुरा हाल है पता चला है कि शनिवार की दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास उजाला उम्र 18 वर्ष पुत्री रजनीश निवासी ग्राम बसेरा खास थाना कुंदरकी के यहां पर धान मशीन का जिससे कि चावल निकाले जाते हैं का नया प्लांट परिवार के द्वारा लगाया जा रहा था  परिवार के लोग धान मशीन को उठा कर दूसरी जगह रख रहे थे कि तभी धान मशीन एक और पलट गई और वहीं पर खड़ी छात्रा उजाला उसके नीचे दब गई और  गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को दबता देख वहां मौजूद सभी परिवार वालों की चीखें निकल गई शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले वाले वहां पर जमा हो गए और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्राम वासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जल्दी से छात्रा को धान मशीन के नीचे से निकाला गया और जिसको परिवार वाले आनन-फानन में अस्पताल की ओर लेकर दौड़े लेकिन रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया और परिजन उसको घर वापस ले आए पता चला है कि मित्र छात्रा मदन स्वरूप इंटर कॉलेज हरियाणा में कक्षा 12 में पढ़ रही थी परिवार में तीन भाई जीतू अंशुल और निशु बहन रूबी मां सरोज का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से परिवार सदमे में है वही ग्राम वासियों ने भी घटना को लेकर दुख का इजहार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here