खेत के चकरोड के विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या

0
13
मृतक यासीन

कुन्दरकी, मुरादाबाद (ज़मीनी सच)-मुरादाबाद कुंदरकी थाना क्षेत्र के  ग्राम कमालपुर फतेहाबाद में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खेत के रास्ते (चकरोड) के विवाद को लेकर पड़ोस के लोगों ने ही पीट-पीटकर एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मृतक के पुत्र के द्वारा दी गई तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सोमवार को जैसे ही बुजुर्ग  यासीन पुत्र जमील उम्र 65 वर्ष अपने खेत पर पानी लगाने गया था। तभी आरोप है कि पड़ोसी खेत वालों से मृतक बुजुर्ग की कुछ कहासुनी हो गई और उन्होंने बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही  समस्त गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और बुजुर्ग के परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद ओर एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार है पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कर रही है।मृतक के पुत्र तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है मृतक के पुत्र तौफीक का आरोप है कि उसके पिता  यासीन यासिन पुत्र जमील सोमवार की सुबह 9:00 बजे अपने खेत में पानी चला रहे थे जहां पर पहले से ही घात लगा कर बैठे मुकर्रब पुत्र सफदर शारिब, अरशद पुत्रगण बब्बन और एक अज्ञात अज्ञात व्यक्ति जिसको सामने आने पर वह पहचान लेगा आरोप है कि अरशद के हाथों में बंदूक थी इन्होंने उसके पिता को अकेला देखकर जान से मारने की नियत से अरशद ने फायर किया जोकि मिस हो गया आरोप है कि मुकर्रब ने कहा कि यह बचना नहीं चाहिए और उन्होंने बंदूक की बटों व सरिया और लाठी-डंडों से उसके पिता को मारा पीटा है जब उपरोक्त लोगों को यकीन हो गया कि उसके पिता मर गए हैं तो वहां से भाग निकले और भागते भागते यह कहकर धमकाने लगे कि यदि कोई गवाही देगा तो उसको जान से मार देंगे पीड़ित के अनुसार यह वाक्य गांव के कई लोगों ने देखा है फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। दरअसल दोनों पक्षों में विवाद दो खेतों के बीच के रास्ते चकरोड का बताया जा रहा है। दोनों पक्ष के लोगों में काफी दिनो से रास्ते का विवाद चल रहा था कई बार तहसील में भी इसकी शिकायत की गई थी। जिसका कोई हल अभी तक नहीं निकल पाया था। मृतक के पुत्र ने बताया कि एक बार राजस्व की टीम के द्वारा रास्ते की नापतोल भी की गई थी लेकिन उसके बाद भी दूसरा पक्ष नहीं माना और उसने रास्ते को फिर से तोड़ दिया था जिसके बाद रास्ते के विवाद मेंं दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा सोमवार को उसके पिता की हत्या कर दी गई।घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और सभी रोते बिलखते चीखें मारते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना की सूचना से ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया और सभी ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना के बाद से आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हैं फिलहाल पुलिस गांव में डेरा डाले हुए हैं और समस्त ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के रिश्तेदार भी बताए बताए जा रहे हैं। मृतक के परिवार में सभी का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे तौफीक तौकीर और तीन बेटियां तहसीन नसीमा शादाबहै और सभी की शादियां हो चुकी हैं मृतक की बीवी का पहले ही देहांत हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here