अब 24 घण्टे के अन्दर आ जायेगी ब्लड रिपोर्ट

BSL-2 लैब का मुख्यमंत्री योगी ने किया शुभारंभ

0
25

आजमगढ़ (ज़मीनी सच)- राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के माइक्रोलॉजी विभाग में BSL-2 लैब का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इसी के साथ ही प्रदेश के 10 राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया। इस लैब के खुल जाने से प्रतिदिन 150 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी तथा सैंपल से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगाl मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक टीम की तैनाती की गई है, जिसके नोडल ऑफिसर विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ0 प्रतीक्षा श्रीवास्तव, लैब इंचार्ज आतोष त्रिपाठी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ0 दिलशाद, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 तनु विस्ट, डॉ0 ममता सिंह, डॉ0 राहुल शुक्ला, डॉक्टर फरहत फातिमा एवं 10 लैब टेक्नीशियन हैं।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लैब पूरी पारदर्शिता एवं क्षमता के साथ कार्य करें एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराएं और इस कार्य मे लगे लोगों का प्रशिक्षण करें।  इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आरपी वर्मा, सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here