समाजवादी जो कहते हैं, वही करते हैंः अखिलेश यादव

0
15
Akhilyesh Yadav Former Chief Minister of Uttar Pradesh

 

लखनऊ                        दिनांकः23.01.2022

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। वह भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित है। जनता को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। समाजवादी सरकार की पिछली उपलब्धियां गवाह हैं कि समाजवादी जो कहते हैं, वहीं करते हैं और जो करते हैं वहीं कहते है।

समाजवादी पार्टी और भाजपा में बुनियादी फर्क यह है कि समाजवादी सकारात्मक राजनीति  करती है जबकि भाजपा नफरत फैलाती है। समाजवादी प्रगतिशील सोच की पार्टी है जबकि भाजपा के पास विकास का कोई विजन नहीं है। समाजवादी सरकार के समय जो निर्माण कार्य हुए, बुनियादी ढांचे का विस्तार हुआ उसके आगे भाजपा सरकार ने एक ईंट नहीं रखी।

भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। समाजवादी सरकार के समय जो बिजली घर बने, वहीं खड़े है। भाजपा ने जनता को महंगी बिजली देकर महंगाई से कमर तोड़ने का काम किया है। युवा छात्र-छात्राएं अच्छे से पढ़ाई कर सकें और शिक्षा-रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें इसके लिए लगभग 20 लाख लैपटॉप भी समाजवादी सरकार में बांटे गए थे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इसके वादे किए जो हवाई वादे निकले। भाजपा ने राजनीति को झूठ से अर्थहीन बना दिया है और अपनी साजिशों से उसने जनता के बीच विश्वास खो दिया है । सन् 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया होना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here